बलिया में एक लाख के ईनामी बदमाश हरीश पासवान ढेर

बलिया : जनपद बलिया में एक लाख के ईनामी बदमाश हरीश पासवान को एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। एसटीएफ ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। रसड़ा में ऑपरेशन को पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में हरीश पासवान को सर में गोली लगी है। वह दो दर्जन से ज्यादा गम्भीर मुकदमों में वांछित था। जिसका बिहार और पूर्वांचल के अपराध में जबरदस्त वर्चस्व था।