सवारी से भरी दो टेंपू की टक्कर में एक की मौत, पांच जख्मी

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत बिल्थरारोड-मधुबन मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अखोप गांव के पास सवारी से भरी दो टेंपू की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टेंपू सवार मनोज कुमार (35) पुत्र सुरेश एकसार की मौत हो गयी। वहीं पांच अन्य चोटिल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सीयर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से चोटिल दो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उभांव थाना के अखोप गांव के पास दो सवारी टैम्पो आपस मे भीड़ गए।
घटना के बाद राहगीरों ने ही 108 नम्बर की एम्बुलेंस से उपचार हेतु सभी को सीएचसी सीयर पहुंचाया। चोटिलो में अवधेश कुमार (40) पुत्र जगरनाथ ग्राम शाहपुर अफगा, छोटक (40) पुत्र महेश व रामनाथ (45) पुत्र शंकर निवासीगण ग्राम ककरकुंडा (बांसडीह), सुरेश (42) पुत्र जगधारी पिपरौली बड़ागांव, नन्द लाल (35) पुत्र लक्ष्मी विन्द खेतहरी शाहपुर शामिल हैं। सूचना पाकर उभांव इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी आरके सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना के बावत जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया तेज कर दिया।