बलिया में आटो पलटने से एक की मौत, पांच घायल
पिपरा ढाला के पास रात में हुआ हादसा

बलियाः जनपद बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिपरा ढाले के निकट शनिवार देर रात्रि ऑटो पलटने से राजकिशोर दुबे (50 वर्ष) की मौत हो गयी और सवार अन्य पांच घायल लोग हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
हादसा तब हुआ जब देर रात्रि शहर से एक ऑटो सवारी लेकर हल्दी की तरह तेज रफ्तार में जा रही थी। पिपरा ढाले के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर ढाले के निकट दक्षिण तरफ खाई में जा पलटी। गाड़ी पलटने की सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। जिनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में अधिकांश हरिपुर हल्दी निवासी बताएं जा रहे है।