जन्मदिन पर प्रधान प्रतिनिधि ने छात्रों को बांटा कापी-पेन
शक्ति सिंह ने छात्र को बताया देश का भविष्य

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के गोविंदपुर दुगौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति सिंह ने अपना जन्मदिन राजकीय स्कूल के छात्रों के साथ मनाया। प्राथमिक पाठशाला गोविंदरपुर और गोबरी स्कूल के करीब सौ छात्रों को प्रधान प्रतिनिधि ने कापी और पेन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तो छात्रों ने भी एकस्वर में बोला हैप्पी बर्थडे टू यू बोला।
मौजूद रहे अनेक सहयोगी और ग्रामीण
शक्ति सिंह गांव के प्रधान प्रतिनिधि के साथ ही नवयुवा शक्ति दल के संस्थापक सदस्य और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी है। इस दौरान रफीउल्लाह अहमद, बजरंगी सिंह , अटल सिंह, साधु यादव, चंद्रशेखर कुमार, मुन्ना सिंह, मिट्टू अहमद, विशाल गहलोत, रोशन सिंह, आलोक गोंड मौजूद रहे।