एसपी से बात करने पर उभांव इंस्पेक्टर देते है मुकदमा की धमकी, आडियो हुआ वायरल
महिला अधिवक्ता स्नेहा सिंह को फोन कर इंस्पेक्टर ने हड़काया

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के सोनाडीह गांव में मनबढ़ों तांडव की शिकार हुई राजमुनी देवी को न्याय के लिए गांव की अधिवक्ता महिला स्नेहा सिंह ने बलिया एसपी साहब को फोन किया और उभांव पुलिस के रवैये के जानकारी दी तो कोतवाल साहब नाराज हो गए।
महिला स्नेहा सिंह को फोन कर इंस्पेक्टर ने हड़काया
उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने सोनाडीह निवासी स्नेहा सिंह को फोनकर जमकर हड़काया। इंस्पेक्टर ने हडकाते हुए महिला अधिवक्ता पर ही कार्रवाई की धमकी दे डाली। जिसका आडियो बाद में वायरल हुआ। वायरल आडियो में इंस्पेक्टर ने स्पष्ट कहा कि ज्यादा नेतागिरी न करो, रात में पुलिस को बहुत डिस्टर्ब किया है। बहुत नेतागिरी कर रही हो। सोनाडीह से नौटंकी कर रही है। फर्जी खबर फैलायेंगी तो कार्रवाई होगी। मुकदमा दर्ज होगा। दिमाग खराब हो गया है। गांव में बवाल करवायेंगी। कानून की पढ़ाकिया है, आईपीसी सीआरसीपी पढिए। दिमाग खराब हो गया है। पुलिस को क्यों डिस्टर्ब कर रही है।
WhatsApp Audio 2021-08-07 at 6.18.55 PM
आप भी सुने महिला के साथ उभांव इंस्पेक्टर से बात करने का लहजा…
WhatsApp Audio 2021-08-07 at 6.18.55 PM
महिला के बाप तक पहुंच गए कोतवाल साहब
इतना सुनकर महिला ने भी जमकर जवाब दिया और पुलिस पर पैसा लेकर कार्रवाई न करने के हो रहे चर्च की बात कही। तो इंस्पेक्टर साहब और आक्रोशित हो गए और महिला को फोन पर ही कह दिया कि तुम्हारे बाप ने पैसा दिया है। इंस्पेक्टर साहब का ऐसा भाषा और रवैया सुन सभी हैरान है। एकतरफ सरकार महिला के सम्मान और न्याय दिलाने के लिए महिला पुलिस को अपडेट कर रही है। जबकि इंस्पेक्टर साहब का बर्ताव महिलाओं के सम्मान को सीधे चुनौती देने वाला है।
इसी मामले में महिला की पैरवी करने पर गांव के एक आईटीआई कालेज के प्रबंधक असलम राही को भी कोतवाल ने धमकाया और मुकदमा करने का धमकी दिया।