25 जुलाई को होगा सीयर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष का चुनाव
94 ग्रामपंचायत के प्रधान चुनेंगे अपना अध्यक्ष

बलियाः बलिया जनपद के सीयर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष का चुनाव 25 जुलाई यानि रविवार को होगा। सीयर ब्लाक पर सुबह दस बजे चुनाव होना है। सीयर ब्लाक के 94 ग्रामपंचायत के प्रधान अपना अध्यक्ष चुनेंगे। इस बार आपसी सहमति से प्रधान संघ का अध्यक्ष का चयन नहीं हो सका। जिसके कारण चुनाव की प्रक्रिया 25 जुलाई को होना है। इसके लिए जोड़तोड़ भी जारी है।
सीयर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष चुनाव के लिए भी जोड़तोड़
प्रधान संघ अध्यक्ष बनने को कई दिग्गज प्रधान इस बार पूरी मेहनत कर रहे है और इसके लिए कई प्र्रधान अपनी पूरी ताकत झोंक चुके है। इसे लेकर गोलबंदी भी तेज हो गई है। आपको बता दें कि पिछली बार यहां आलोक सिंह निर्विरोध प्रधान संघ अध्यक्ष चुने गए थे किंतु इस बार इसे लेकर खींचतान तेज हो गई है। प्रधान संघ चुनने को लेकर प्रधानों में भी उत्सुकता ज्यादा है।
आप भी सुनिए अखोप गांव के प्रधान बालदेव यादव की तैयारी…