सुरक्षा मांगने पर दिव्यांग को सीओ ने शांति भंग की धारा में कर दिया निरुद्ध
पीड़ित दिव्यांग ने आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

बलियाः भूमि विवाद में सुरक्षा के लिए दिव्यांग व्यक्ति जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उल्टे उसी पर कार्रवाई शुरु कर दी। जिससे आहत पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति ने दिव्यांगजन आयुक्त और मंत्रालय से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित दिव्यांग बलिया जनपद के उभांव थाना अंतर्गत ननौरा गांव का मूल निवासी संतोष कुमार सिंह है। जिसने दिव्यांगजन मंत्रालय और आयुक्त को ज्ञापन भेजकर पुलिस द्वारा अनावश्यक परेशान करने और शांति भंग की धारा में निरुद्ध करने की कार्रवाई को गलत और अमानवीय बताया है। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी लाइसेंसी बंदूकधारी है, दबंग है, जनबल और धनबल में मजबूत है। जबकि मैं दिव्यांग अपनी पत्नी और बूढ़ी मां के साथ अकेले रहता हूं। ऐसे में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करना पूरी तरह से अनुचित है।