बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत

बलिया: उभांव थाना के हल्दीरामपुर चट्टी के पास उभाव-सिकंदरपुर मार्ग पर रविवार की देर शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार भुवनेश्वर मिश्रा (62) की इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। चंदाडीह गांव निवासी भुवनेश्वर मिश्रा बिल्थरारोड से साइकिल पर सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गये। लोगों ने वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहाँ उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलती ही घर वालो में कोहराम मच गया ।