बलिया में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 294
एक दिन में मिले 100 कोरोना मरीज

बलियाः जनपद बलिया सीएमओ डा. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को जिले में एक बार फिर 100 कोरोना के मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 294 पहुंच गई हैै। बताया कि 39 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए। जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 294 है। उन्होंने बताया कि जांच लगातार जारी है। वहीं टीकाकरण का कार्यक्रम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग अवश्यक करें और दो गज की दूरी अवश्य बनाए। बलिया जनपद में आज कुल 4086 कोरोना टेस्ट कराएं गए है। कोरोना से निपटने के लिए जनपद में 329 आक्सीजन बेड और 712 आक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की गई है।