अब बाढ़ पीडितों का हाल जानने बलिया आएंगे सीएम योगी
बलिया में 1.45 घंटा बितायेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

बलियाः कोरोना का हाल जानने के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बाढ़ पीडितों का दर्द को करीब से समझने बलिया आ रहे हैं। संभावना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलिया आयेंगेे। इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। सीएम के आगमन की तैयारी में खराब सड़कों पर गिट्टी डालकर गड्ढा भरने का काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार को दिनभर देवरिया कला गांव में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। इसके साथ ही अधिकारियों ने नागाजी विद्या मंदिर का दौरा किया। कुल मिलाकर अधिकारी दिनभर हांफते नजर आए।
कमिश्नर- डीआईजी ने हेलीपैड के तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन को देखते हुए आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीआईजी अखिलेश कुमार ने बलिया में माल्देपुर पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिलाधिकारी अदिति सिंह व एसपी राजकरन अय्यर भी थे। कार्यक्रम स्थल नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, माल्देपुर पर हुई तैयारियों को देखा। इसके बाद हेलीपैड स्थल पर हो रहे निर्माण का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने कार्य की गुणवत्ता को देखा परखा। उन्होंने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग को तेजी से कार्य करा कर ठीक कर दिया जाए। डीआईजी अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर ने भी मौका मुआयना कर सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रामआसरे, नागाजी विद्यालय के निर्भय नारायण सिंह आदि मौजूद थे।
बलिया में सीएम के आगमन पर बदली यातायात व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है, हल्दी की ओर से आने वाले वाहन जो फेफना, रसड़ा जाना चाहते हैं चित्तू पांडेय से रोडवेज, गडवार होकर जायेगे। जबकि फेफना के तरफ से बलिया सिटी में आने वाले वाहन जो गड़वार से रोडवेज होकर शहर में प्रवेश करेंगे। यह डाइवर्जन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। सभी प्रकार चारपहिया, बड़े वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। रोडवेज की बसें रोडवेज से गड़वार होकर जाएगी। एम्बुलेंस सेवा, इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को छूट रहेगी।
सीएम के काफिले पर रहेगी ड्रोन की नजर
सीएम के कार्यक्रम में कोइ चूक न हो इसलिए जिले के नवागत एसपी राजकरण नैय्यर पूरी तरह से तत्पर है। डॉग स्कॉयड से लेकर खुफिया विभाग सबको दिशा निर्देश देने के साथ पूरे कार्यक्रम को ड्रोन से निगरानी करने का प्रबंध बनाया गया है।
यह है बलिया में सीएम का पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के बाद बलिया पहुंचेंगे। शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे सदर तहसील के देवरिया कला गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरेगा। जहां से सड़क मार्ग द्वारा वे सीधे नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर पहुंचेंगे। वहां बाढ़ पीडितों से भेंट एवं राहत सामग्री का वितरण करेंगे। विद्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे और मीडियाकर्मियों से बात करेेंगे। पुनः सड़क के रास्ते हेलीपैड देवरिया कला पहुंचेंगे और वहां से रवाना हो जाएंगे।