फतेहपुर में सड़क हादसे में नौ की मौत ,कई गंभीर – CMG TIMES

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार को टैंकर की टक्कर से तिपहिया सवारी वाहन में सवार नौ यात्रियों की मृत्यु हो गयी।इस हादसे में टैंपों के परखचे उड़ गए। मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सभी मृतक जनपद इटावा के बंगाली मोहाल के रहने वाले है, जो कानपुर देहात जिले के मूसानगर के फत्तेपुर कालोनी में अस्थाई रहते है। और एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे है। वह लड़की देखने जहानाबाद के बारादरी आ रहे थे तभी दो कि०मी० पहले हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक टैम्पों में सवार होकर नौ लोग शादी के लिए लड़की देखने जहानाबाद आ रहे थे जबकि दूध से लदा टैंकर जहानाबाद से कानपुर देहात के घाटमपुर की ओर जा रहा था। आमने सामने की भिड़ंत में टैम्पों सवार सभी नौ लोगों की मृत्यु हो गयी।उन्होने बताया कि सभी मृतक इटावा और कानपुर देहात जिले के मूसा नगर कस्बे के निवासी है जिनकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। दूध का टैंकर बुलंदशहर का है जिसका चालक हादसे के बाद फरार हो गया। टैंकर पुलिस के कब्जे में है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
टैंपों चालक ,दो बच्चे, दो महिला सहित नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने गंभीर घायल वृद्ध अशर्फी,उसकी नातिन सौम्या(5) व बहादुर (52) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया। हादसे में मरने वालों में अनिल (32) पुत्र सोहनलाल, यसोदा (30) पत्नी अनिल, उसकी बेटी पल्वी (6) व बेटा लव (4) व टैंपों चालक तथा चार अज्ञात की मौत हो गई।मरने वाले चार लोगों के नाम का पता नहीं चल सका। पुलिस परिवारीजनों को सूचना देकर आने का इंतजार कर रही है ताकि अज्ञात मृतकों की शिनाख्त हो सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होने ट्वीट किया “जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”(वार्ता)
The post फतेहपुर में सड़क हादसे में नौ की मौत ,कई गंभीर appeared first on CMG TIMES.