नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला निलेश गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने दबोचा

बलिया: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सरगना निलेश सिंह उर्फ छोटू को एसटीएफ की टीम ने वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया। निलेश सिंह उर्फ छोटू उर्फ अभिषेक बलिया जनपद के भीमपुरा थाना के बरवां रत्तीपट्टी गांव का मूल निवासी है। जिनके गिरफ्तारी पर शनिवार को ग्रामिणों और परिजनों ने रहस्यमय चुप्पी साध ली है। एसटीएफ वाराणसी द्वारा निलेश को उसके साथियों के साथ दबोचे जाने की जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। निलेश के पिता अनिल सिंह सामान्य किसान है और तीन भाई है। निलेश सिंह उर्फ छोटू उर्फ अभिषेक भी तीन भाई और अपने भाईयों में मांझिल है। जो पढ़ाई में तो एवरेज था किंतु सफलता के लिए शार्टकट अपनाने में तेज था और जल्द ही वह गांव में नटवरलाल के रुप में चर्चित हो गया। हालांकि उसके दो चाचा प्राथमिक शिक्षक है। चर्चा है कि नए नए मोबाइल के शौकीन निलेश के भरोसे ही एक नया हार्वेस्टर भी हाल ही में उसके घर में खरीदा गया। तीन दिन पूर्व तक निलेश सिंह को गांव में ही देखा गया था।


वाराणसी माॅल के पास हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ वाराणसी ने वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत जेचीवी माॅल के पास से निलेश सिंह को उसके साथियों के साथ दबोच लिया। निलेश द्वारा स्वास्थ्य विभाग, रेलवे, पुलिस, खाद्य निगम (उत्तर प्रदेश, पलवल हरियाणा व झारखण्ड), फारेस्ट गार्ड (उत्तर प्रदेश व बिहार-झारखण्ड) और आर्मी में जीडी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस लंबे समय से जांच कर रही थी ओर निलेश को उसके दो अन्य साथी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी ग्राम परसपुर थाना मधुबन, जनपद मऊ एवं अजय प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेश्वर सिंह निवासी ग्राम रानेपुर थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली को पकड़ लिया। जिनके पास से यूपी 67 आर 7324 नंबर की लाल रंग फ्रेजर बाइक, तीन मोबाइल, कूटरचित स्टैम्प पेपर जो भारतीय खाद्य निगम जीएम झारखण्ड सरकार, वन एवं पर्यावरण विभाग सीएफओ झारखण्ड सरकार हजारीबाग, डिपार्टमेण्ट आफ मेडिकल हेल्थ एण्ड फेमली वेलफेयर गवर्नमेण्ट आफ उत्तर प्रदेश, और कूटरचित वेरिफिकेशन पत्र अवनीश कुमारी पुत्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बारे थाना भभुआ कैमूर बिहार, कूटरचित कागजात- संजना सिंह पुत्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी आजादनगर थाना निचलौल जनपद महाराजगंज का एफसीआई हजारीबाग की कूटरचित मोहर लगी अटेन्शन फार्म 17 पन्ने, कूटरचित प्रमोद कुमार पुत्र पांचू राम निवासी ग्राम खरेहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के नाम बैन गार्ड पद के लिए स्थायी नियुक्ति पत्र की छायाप्रति, कूटरचित पत्र ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मुकुन्दा कस्तुरबा नगर धनबाद, चेक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक खाता सं.-618162010011754 का 9 लाख रूपये का रवि यादव के हस्ताक्षर का बिना तारीख का समेत अनेक कागजात बरामद किए गए है।
जल्दी अमीर बनने के चक्कर में फंसा निलेश
निलेश सिंह उर्फ छोटू अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इस धंधे में लग गया। जिसे लेकर ग्रामिण तरह-तरह की चर्चा करने लगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *