बलिया एआईएमआईएम की नई कार्यकारिणी गठित

जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने बनाई नई कमेटी

बलियाः आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलेमीन (एआईएमआईएम) बलिया के जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बलिया कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल किया गया। 21 पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी सूची घोषित की गई है। जिसमें चार महासचिव, चार सचिव और चार संगठनमंत्री के साथ ही तीन संयुक्त सचिव बनाएं गए है। जिलाध्यक्ष ने हाल ही में पूर्व की कमेटी को भंग कर दिया था।


21 कार्यकारिणी सदस्यों की हुई घोषणा
एआईएमआईएम के घोषित नए कार्यकारिणी में जिला प्रमुख महासचिव के पद पर कारी जाफर अहमद साहब को बनाया गया। जबकि जिलामहासचिव पद पर अमीन अंसारी, मायापति पांडेय व हृदय पांडेय, जिलासचिव पद पर मेराज वारसी, इम्तियाज साहब, रिजवान अहमद व डा. इब्राहिम, जिलासंगठन मंत्री पद पर हाफिज वारीस कादरी, अकबर उस्मानी, मुद्दसिर अंसारी, मौलाना गुलाम वारीस, जिलाकोषाध्यक्ष पद पर आबिद अली, जिला प्रवक्ता पद पर नेहाल अहमद एवं जिला संयुक्त सचिव पद पर इश्तियाक साहब, समसीर एवं सरफराज को जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *