सरयू में छात्र के शव को ढूंढने पहुंची एनडीआरएफ की टीम
भीमपुरा पुलिस ने तुर्तीपार रेल पुल से बरामद किया था छात्र की साइकिल

बलियाः जनपद बलिया में बिल्थरारोड तहसील के तुर्तीपार से कठौरा तक एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को सरयू नदी हिमांशु यादव नामक छात्र के शव को ढूंढने का प्रयास किया किंतु देर शाम तक सफलता नहीं मिल सका। एनडीआरएफ की टीम के साथ भीमपुरा थाना की पुलिस भी लगी रही।
तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
भीमपुरा थाना के बाराडीह अवराईकला निवासी छात्र हिमांशु के शव को सरयू नदी में ढूंढने को लेकर आज तीसरे दिन भी पुलिस प्रशासन परेशान रहा। एनडीआरएफ की टीम ने भीमपुरा पुलिस के साथ नदी किनारे घंटों पसीना बहाया। लेकिन लापता छात्र हिमांशु का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
तुर्तीपार रेल पुल के पास मिली थी छात्र की साइकिल
आपको बता दें कि हिमांशु यादव पुत्र रामप्रवेश यादव दसवीं का छात्र है। जो किताब खरीदने के बहाने घर से साइकिल द्वारा किड़िहरापुर निकला था और तुर्तीपार के रेल पुल पर पहुंचकर सरयू में छलांग लगा दिया। भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर ने तुर्तीपार रेल पुल के पास से ही छात्र का साइकिल बरामद किया था। किंतु अब तक छात्र का पता नहीं चल सका है।