बिल्थरारोड पहुंचे सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हुआ भव्य स्वागत

बलिया: समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव समदर्शी के बलिया जनपद में प्रथम आगमन पर सपा नेताओं व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। बरौली के रास्ते बिल्थरारोड से बलिया में प्रवेश करते हुए गाजे बाजे के साथ समाजवादी शिक्षकों ने जोदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। समर्थकों व शिक्षक नेताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव समदर्शी ने शिक्षकों के सम्मान का संकल्प दोहराया।
एक कालेज परिसर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान जनार्दन यादव समदर्शी ने कहा कि जिस उम्मीद व भरोसे के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव जी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निर्वांहन किया जायेगा। कहा कि शिक्षकों की समस्या के निदान के लिए सड़क से सदन तक अब आवाज गुंजेगी। इस दौरान सुभाष यादव, लक्ष्मण यादव, हरिकिशुन यादव, उपेंद्र यादव, अंशु कौल, हरिशंकर समदर्शी, परशुराम राजभर, अजय यादव, अखंड प्रताप समदर्शी, मोनू यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रामसोच मौर्य व संचालन देवेंद्र यादव ने किया।