पहली बार बलिया पहुंचे समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय
बिल्थरारोड में समाजवादी नेताओं ने गाजे बाजे के साथ किया स्वागत

बलियाः समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय का सोमवार को बिल्थरारोड में भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ से सड़क मार्ग के रास्ते बिल्थरारोड में पहुंचते ही बरौली के पास सपा नेताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
पहली बार बलिया पहुंचे समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
गाजे बाजे के साथ स्वागत करने के दौरान समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव समदर्शी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को जनपद के लिए गौरव का पल बताया। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक गोरख पासवान, राजन कन्नौजिया, देवानंद गौतम, अभय कौशल, लक्ष्मण यादव, रामप्रवेश यादव, देवनंदन गौतम, अनिल यादव, अंशु कौल समेत बड़ी संख्या में समाजवादी नेता मौजूद रहे।