बिल्थरारोड के  नंदकिशोर यादव आईपीपीबी एकाउंट ओपनिंग में देश के 8वें नंबर पर

डाकविभाग के पेपरलेस बैंकिंग को गांव गांव पहुंचा रहे नंदकिशोर

बलियाः डाकविभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता यानि आईपीपीबी एकाउंट ओपनिंग के देशव्यापी ड्राइव में बिल्थरारोड के नंदकिशोर यादव ने देश में 8वां स्थान पाया है। नंदकिशोर यादव को देश में 8वां स्थान 20 जुलाई को डाकविभाग के किए गए कार्य की बदौलत मिला है। जिसकी सूचना अब मिली और बिल्थरारोड से लेकर बलिया और वाराणसी तक के अधिकारियों ने 64 वर्ष के नंदकिशोर यादव के इस सफलता के लिए बधाई दी है।

डाक विभाग के आईपीपीबी एकाउंट ओपनिंग के देशव्यापी ड्राइव में विभाग को नंदकिशोर ने दी रफ्तार

डाकविभाग पतोई के एबीपीएम नंदकिशोर यादव को विभाग की तरफ से 20 जुलाई को 30 नए एकाउंट खोलने का टारगेट मिला था किंतु उन्होंने टारगेट के सापेक्ष गांव-गांव में घुमकर एकदिन में रिकार्ड 111 खाता खोल दिया। इनका परफार्मेश पोस्टआफिस के आनलाइन एबीपीएम टारगेट एचिवमेंट रिकार्ड में देश में 8वें स्थान पर रहा।

अरविंद सिंह रहे 79वें स्थान पर

जबकि कसौंडर गांव के अरविंद सिंह को देश में 79वां स्थान मिला है। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर एक ही दिन में 20 जुलाई को साढ़े आठ हजार से ज्यादा लोगों के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खुलवाए गए। देर रात तक चले इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार और मोबाइल नंबर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए।

बिल्थरारोड उत्तरी उपमंडल डाक निरीक्षक अंगद यादव ने भी दी बधाई
बिल्थरारोड उत्तरी उपमंडल डाक निरीक्षक अंगद यादव ने कहा कि नंदकिशोर यादव जी के परफार्मेशन से पूरे बलिया का मान बढ़ा है। इनहें जल्द ही एक कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा विशेश रुप से सम्मानित किया जायेगा।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव भी हुए गदगद

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में अबतक 3.94 लाख लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खुलवाकर घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान भी इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लगभग 25 हजार लोगों ने आईपीपीबी खाते खुलवाए। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

घर बैठे डाक विभाग की मिल रही तमाम सुविधाएं

सब्जी, चाय, जनरल स्टोर की दुकान वालों से लेकर खेतों में धान की रोपाई कर रहे लोगों का भी डाकियों और ग्रामीण डाक सेवक ने खाता खोला और उन्हें डिजिटल बैंकिंग से परिचित कराया। आम जन के साथ-साथ वृद्धजनों, दिव्यांगों, बीमार व्यक्तियों से लेकर महिलाओं, किसानों, श्रमिकों तक को डाक विभाग की इस पहल से घर बैठे डीबीटी राशि प्राप्त करने जैसी तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। इस खाते के माध्यम से मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, बिजली और पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंचता, वहां डाकिया पहुंच रहे हैं। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते-फिरते बैंक बन गए हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त डीबीटी राशि या जमा राशि का भी डाकिया द्वारा लोगों को माइक्रो एटीएम से भुगतान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *