चंद्रशेखर पार्क में नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने 495 और गरीबों को बांटे कंबल

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड चंद्रशेखर पार्क में नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने विभिन्न वार्ड के 495 और चयनित गरीबों को कंबल वितरित किया। वार्ड संख्या 2, 4, 7 और 13 के चयनित गरीब जरूरतमंदो को संबंधित वार्ड के सभासदों ने कम्बल वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई। चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि जरूरतमदों की सेवा ही सबसे बड़ा समाजसेवा है। इस दौरान नगर पंचायत के ईओ बृजेश गुप्ता, समाजसेवी आलोक कुमार गुप्ता, सभासद शिवमंगल गुप्ता, राम मनोहर गांधी, परवेज हमजा गुड्डू, बिपिन बिहारी पांडे, सूबेदार भाई, सुनील कुमार टिंकू, सुधीर मौर्या, अंचल वर्मा, विनोद जायसवाल, पंकज मोदी, अमित जायसवाल, रितेश कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।