सीयर सीएचसी परिसर में सांसद-विधायक करायेंगे इंटरलाकिंग
नगर पंचायत चेयरमैन लगायेंगे हाईमास्क टावर और बेंच

बलियाः जनपद बलिया के सीयर सीएचसी अस्पताल में सांसद रविंद्र कुशवाहा अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से और विधायक धनंजय कन्नौजिया अगले हिस्से का इंटरलाकिंग करायेंगे। भाजपा नेता और नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता के पहल पर सांसद-विधायक ने उक्त निर्माण के लिए अपनी सहमति दी। जबकि चेयरमैन ने अस्पताल परिसर में हाईमास्क टावर और मरीजों के लिए बेंच लगवाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि अस्पताल को विधायक और चेयरमैन ने गोद लिया है।
चेयरमैन की पहल पर सांसद-विधायक ने दी सहमति
सीयर अस्पताल के परिसर में बारिश का पानी लगा रहने और अक्सर गंदगी से निपटने के लिए नपं चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने सीयर सीएचसी परिसर में इंटरलाकिंग कराने की मांग की। साथ ही सांसद विधायक से इस पर गंभीर से विचार करने की जोरदार अपील की। जिसे जनहित में सही ठहराते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से का इंटरलाकिंग कराने पर अपील सहमति दी। जबकि विधायक धनंजय कन्नौजिया ने सीयर सीएचसी अस्पताल के अगले हिस्से के पूरे भाग में इंटरलाकिंग कराने की घोषणा किया।
चेयरमैन दिनेश गुप्ता लगायेंगे हाईमास्क टावर
नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता सीयर अस्पताल परिसर में हाईमास्क टावर लगायेंगे और परिसर में मरीजों के बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था करेंगे। इसकी घोषणा स्वयं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने किया।
बारिश में तीन बार बदला लोकार्पण समारोह का स्थल
सीयर सीएचसी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट समारोह का उद्घाटन सोमवार को होना था। जिसकी तैयारी अस्पताल परिसर के मुख्य गेट के पास किया गया था। टेंट और कुर्सियां भी लगा दी गई थी किंतु अचानक बारिश होने के कारण कार्यक्रम स्थल को अस्पताल के मुख्य गेट से प्रथम तल पर गैलरी में शिफ्ट कर दिया गया किंतु बाद में फिर मौसम सामान्य होने पर अस्पताल के प्रथम तल पर ही खुले छत में किया गया। जिससे कार्यक्रम के आयोजन में काफी फजीहत झेलना पड़ा।