दावोस मंच पर मोदी का वैश्विक संस्थाओं में सुधार, पुनर्चक्रण आधारित अर्थव्यस्था पर बल – CMG TIMES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने नये युग की चुनौतियों का ध्यान रखते हुए बहुपक्षीय वैश्विक संगठनों में सुधार का आह्वान किया है।श्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर समस्याओं को उन्मुक्त उपभोग और इस्तेमाल करो और फेंकों की संस्कृति का परिणाम बताते हुए कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था को ‘यूज एंड थ्रो’ की जगह …
The post दावोस मंच पर मोदी का वैश्विक संस्थाओं में सुधार, पुनर्चक्रण आधारित अर्थव्यस्था पर बल appeared first on CMG TIMES.