बलिया में थानाध्यक्ष के खिलाफ विधायक ने किया हंगामा
दोकटी थाने में विधायक बैठे धरने पर, छुट्टी भेजे गए थानाध्यक्ष

बलियाः जनपद बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में बुधवार की देर शाम मामूली बात को दो पक्षों में जकर मारपीट हुई। इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले। जिससे छह लोग घायल हो गए। सूचना पर दोकटी और लालगंज पुलिस पहुंची। एहतियात के तौर पर मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई। इस मामले में गुरुवार की सुबह थाने पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष के स्थानांतरण की मांग की और वह धरने पर बैठ गए। फिलहाल थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेजने और सीओ को मामले की जांच देने के बाद धरना खत्म हुआ। दोनों पक्ष की तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बीचबचाव करने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई से भड़के विधायक जी
क्षेत्र में दो पक्षा कें बीच हुए मारपीट में बीचबचाव करने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने और थाने में बिठाने पर विधायक जी भड़क गए। जिसके बाद विधायक ने पुलिसिया रवैये पर जमकर नाराजगी जताई और कार्रवाई होने तक थाने में ही धरने पर बैठ गए। आपको बता दें कि लालगंज में गुड्डू मियां और अलाउद्दीन के बीच बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसे छुड़ाने के लिए बगल के ही लालू गुप्ता पहुंच गए। इसके बाद लालू व अलाउद्दीन के बीच तनाव बढ़ गया। दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। ईंट-पत्थर भी चले। इसमें एक पक्ष से सनोज गुप्ता, सिद्धू गुप्ता, विशाल, गोलू, रवि गुप्ता और दूसरे पक्ष से अरमान और रूबी चोटिल हो गए। सूचना पर दोकटी पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के कुछ युवकों को थाने ले आई। इसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।