टेंट खोलते समय करेंट लगने से नाबालिग की हुई मौत
बलिया जनपद के तेलमा गांव में हुआ हादसा

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में शनिवार को शादी का टेंट खोलने के दौरान विद्युत करेंट लगने से झब्बू राम (14) की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के समय गांव में हुई एक शादी के बाद टेंट खोला जा रहा था कि टेंट के एक पाइप में पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट तार से करेंट आ गया। जिससे टेंट के पास खड़े झब्बू को करेंट का जोरदार झटका लगा। जिसके बाद झब्बू नामक किशोर मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु सीयर सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर गांव निवासी जयराम प्रसाद का पुत्र बताया जा रहा है। जो चार भाईयों में दूसरे नंबर का था और दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज तेलमा में नौंवी का छात्र बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई तेज कर दी। ग्रामिणों की माने तो हादसे के समय गांव में हुई एक शादी के बाद लगा टेंट खोला जा रहा था, जिसमें मृतक टेंट खोलने की मजदूरी कर रहा था। जबकि टेंट संचालक ने मृतक को अपना मजदूर मानने से सीधे इंकार कर दिया। जिसे लेकर गांव में कई राउंड पंचायत भी हुई।
खुल रहे टेंट में मजदूरी का कार्य कर रहा था झब्बू!
– गांव में हुई शादी कि बाद टेंट खोला जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक किशोर टेंट खोलने में मजदूरी का कार्य कर रहा था। जबकि टेंट संचालक ने मृतक को अपना मजदूर होने से सीधे इंकार कर दिया है। टेंट लगाने खोलने में नाबालिगों को लगाएं जाने को लेकर टेंट संचालक के खिलाफ ग्रामिणों में रोष व्याप्त है किंतु गंवई पंचायत के बाद दबाव में परिजनों ने भी पुलिस प्रशासन को लिखित देकर हादसे में किसी को दोष न होने की लिखित सूचना दी। जबकि गांव में लगे टेंट में अधिकांश नाबालिगों द्वारा ही कार्य कराया जा रहा था। जिससे हुए हादसे के बाद लोगों में टेंट संचालक के खिलाफ रोष व्याप्त है।