मंत्री ने बलिया में श्रम विभाग से जरुरतमंदों को दिया सहायता

बलियाः प्रदेश सरकार के युवा मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने बुधवार को बलिया में श्रम विभाग के योजना से जरुरतमंदों को सहायता दी। मंत्री श्री शुक्ला ने नगर विधानसभा क्षेत्र बलिया में श्रम विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कामगार/मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना से आच्छादित आशा देवी को पांच लाख एवं श्रीराम बहादुर को 26 हजार रुपए की सहायता राशि दी। साथ ही लाभार्थियों को संबंधित योजना का प्रमाणपत्र भी दिया।