बाढ़ में डूबे फसल के मुआवजा के लिए बिल्थरारोड एसडीएम सर्वेश यादव को सौंपा ज्ञापन

यादव समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया किसानों के लिए मुआवजा की मांग

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड में सरयू में आई बाढ़, रतोई और कोइली मुहान ताल से डूबे दर्जनों गांव के खेतों की सुध लेने और किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर यादव समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारी मंगलवार को तहसील पहुंचे। पदाधिकारियों ने एसडीएम सर्वेश यादव को किसानों के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और लिखित ज्ञापन देकर किसानों के हुए नुकसान का सर्वे कराने और मुआवजा उपलब्ध कराने की वकालत की।

सरयू और ताल के पानी से डूबा है दर्जनों गांव

यादव समाज ने क्षेत्र के बांसपार बहोरवां, मुबारकपुर, तुर्तीपार, टंगुनिया, भिण्डकुण्ड, शाहकुण्डैल, भदौरा तरछापार, चैनपुर गुलौरा, खैराडीह, विशुनपुरा, महुआतर, गौरीताल घोसा, दोथ समेत अनेक गांव में खेतों के डूबे होने की जानकारी एसडीएम को दी। इस दौरान यादव समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य हरेराम यादव, डॉक्टर यादव, नंदलाल लोहिया, संजय यादव, वीरेंद्र चैहान, नागेंद्र राजभर, अमित कुमार यादव एवं उपेंद्र यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *