बिल्थरारोड के कई गांव हुए बाढ़ प्रभावित, गांवों में चल रहा नाव

सरयू के बाढ़ से महरुडीह की राजभर बस्ती हुई जलमग्न

बलियाः सरयू में आई बाढ़ से महरुडीह गांव की राजभर बस्ती पूरी तरह से डूब गई है। बिल्थरारोड के कई गांव बाढ़ग्रस्त हो गए है। यहां प्रशासनिक अमला हाईएलर्ट पर है किंतु राहत कार्य पूरी तरह से ठप है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोग फिलहाल भगवान भरोसे जीने को मजबूर है। बिल्थरारोड विधानसभा के चंदायर बलीपुर गांव के महरुडीह का टोला भी अब बाढ़ में डूब गया है।


डूब गया इनका घर
करीब 40 घर की आबादी वाले इस इलाके में सुभाषचंद्र राजभर, परशुराम राजभर, चंद्रिका राजभर, श्रीरामचंद्र राजभर, नंदलाल राजभर, सुरेंद्र राजभर, राजकिशोर, रामरतन, अक्षयलाल, गिरधारी, जितेंद्र, लक्ष्मण, दीपक, सकलदेव, छोटेलाल, मनोज, विरेंद्र, राधाकिशुन समेत लगभग सभी के घर पूरी तरह से जलमग्न है। गांव के कई शौचालय डूबा है। बिजली आपूर्ति ठप है। आबादी में आने-जाने के लिए मंगलवार को प्रधान प्रतिनिधि लाल बहादुर भारती के प्रयास से एक नाव लगाया गया। जबकि प्रशासनिक सहयोग यहां अब तक नगण्य है। इसके पहले क्षेत्र के शाहपुर अफगां ग्रामपंचायत का बहाटपुर और खेतहरी भी पूरी तरह से डूबा हुआ है। यहां भी अब तक किसी तरह का राहत पैकेट नहीं पहुंच सका है। जबकि सरकार लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों को राहत देने का दावा कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *