कानपुर के एआर टावर में लगी भीषण आग, 800 दुकानें जल कर खाक – CMG TIMES

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कानपुर के बांसमंडी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह शहर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में भीषण आग लगने से सैकड़ों दुकाने जलकर खाक हो गयी। दमकलकर्मी एआर टावर की इमारत में फंसे सभी लोगों को निकालने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा उप निदेशक अजय कुमार ने बताया रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। यहां मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है।आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग की चपेट में आकर सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई है। अब तक करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें उठती देख कर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर अनवरगंज पुलिस के साथ लाटूश रोड, मीरपुर, फजलगंज और जाजमऊ आदि फायर स्टेशनों से दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।कानपुर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है, बचाव कार्य 5-6 घंटे से जारी है। दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं।
लखनऊ से हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड मशीन मंगाने के साथ ही सेना ने मोर्चा संभाला है।बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर स्थित है। जिसमें सैकड़ों रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। हमराज कंपलेक्स के पहली मंजिल की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जो धीरे-धीरे भड़कते हुए ऊपर की मंज़िल स्थित दुकानों तक जा पहुंची। कंपलेक्स के छज्जे से आग की लपटें और धुआं उठता देख कर राहगीरों ने अनवरगंज पुलिस के साथ ही कंट्रोल रूम पर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा लाटूश रोड अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा और फजलगंज अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे। वही आग लगने की सूचना पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मार्केट में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। जो बढ़ते हुए ऊपर की दुकानों तक जा पहुंची हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।(वार्ता)
रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। यहां मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने बहुत अच्छा काम किया है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: अजय कुमार, उप निदेशक, अग्निशमन सेवा उ.प्र. https://t.co/KHbpHK3E2h pic.twitter.com/XDc0aW0Zuf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
आग पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है। अभी भी धुआं निकल रहा है। उसको नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई गई है। हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं: ज़िलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी. अय्यर https://t.co/4Thdpnqibn pic.twitter.com/6flUF9d9XF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है। स्थिति नियंत्रण में है। अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं: कानपुर के एआर टावर में लगी आग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ https://t.co/KHbpHK3E2h pic.twitter.com/RmDv8CCeQa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
The post कानपुर के एआर टावर में लगी भीषण आग, 800 दुकानें जल कर खाक appeared first on CMG TIMES.