प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या – CMG TIMES

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज मेडिकल कालेज के बाहर शनिवार रात एक दुस्साहिक वारदात में पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिये ले जाये जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस के कडे बंदोबस्त के बीच आज रात करीब साढे दस बजे अतीक और अशरफ को नियमित जांच के लिये मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था। वैन से उतरते ही दो से तीन की संख्या में आए हमलावरों ने अतीक के सिर में नजदीक से गोली मारी और उसके साथ अशरफ को भी गोली मार दी। दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
गौरतलब हो कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।(वार्ता)
#WATCH तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। पूछताछ की जा रही है: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर यूपी पुलिस https://t.co/oLr74ek1mB pic.twitter.com/sIXRiswBNg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम मुठभेड़ में ढेर
योगी राज में मिट्टी में मिला माफिया अतीक, 43 साल में पहली बार मिली सजा
The post प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या appeared first on CMG TIMES.