यूपी की राजनीति में सीधी भागीदारी को लखनऊ में जुटे मद्धेशिया समाज के दिग्गज

अभामवैस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता और दर्जा प्राप्त मंत्री मनीष गुप्ता ने दिखाई दिशा

बलियाः यूपी की राजनीति में सीधी भागीदारी के लिए अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के पदाधिकारी गुरुवार को लखनऊ में जुटे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वित्तिय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में अभामवैस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रुप में यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने समाज को नई दिशा दी। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मद्धेशिया समाज के सक्रिय राजनीति करने वाले चेहरों को ऊंचा मुकाम दिलाने में भरपूर सहयोग करने की रणनीति बनाई गई। राजनीति में भागीदारी और विधानसभा चुनाव 2022 में समाज के चेहरों को मौका देने को लेकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से सीधी वार्ता करने पर भी विचार किया गया।


बोले राष्ट्रीय अध्यक्षः पूरे देश में मद्धेशिया समाज को मिलेगा राजनीतिक मुकाम
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया समाज के सक्रिय राजनीतिक चेहरों को राजनीतिक मुकाम दिलाने में समाज पूरा मदद करेगा और पूरे देश के मद्धेशिया वैश्य समाज को राजनीतिक रुप से मजबूत किया जायेगा। इसके लिए समाज हर संभव प्रयास करेगी और हर सार्थक कदम उठायेगी।


बोले विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार गुप्ता
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश इकाई की बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर आपकी सामाजिक क्षमता मजबूत है तो राजनीतिक दल आपको नजरअंदाज कर ही नहीं सकेंगे। इसलिए अपनी सामाजिक क्षमता और एकजुटता को मजबूत बनाएं राजनीतिक सफलता मिलना तय है।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने राजनीतिक दिग्गजों को किया एक, कहा दलों की मजबूरी होगी हमसे मिलना
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए हमें एक होना होगा और इसके लिए जरुरी है कि हमारे समाज के लोग जिस भी दल में राजनीतिक करें। अपनी और समाज की मजबूती के लिए समाज के बैनर तले एकजुटता का भी आभास कराएं। कहा कि हम एक होंगे तभी राजनीतिक दल हमें गंभीरता से लेंगे और वे मजबूर हो जायेंगे, हमसे आकर मिलने और हमारी शर्तो पर चलने के लिए। प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्त ने पहली बार यूपी में विभिन्न राजनीतिक दलों में राजनीति करने वाले समाज के चर्चित चेहरों को एक मंच पर खड़ा किया और अभामवैस के तहत उनके राजनीतिक जीवन को मुकाम तक पहुंचाने की रणनीति बनाई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के तहत सक्रिय राजनीति करने और विभिन्न जनपद के विधानसभा सीट से तैयारी कर रहे भावी प्रत्याशियों, अलग-अलग दलों से राजनीतिक पारी खेलने वाले वर्तमान एवं पूर्व चेयरमैन को भी इकट्ठा किया गया। बैठक में प्रदेश के लखनऊ, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, देवरिया, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या समेत यूपी के करीब 50 जनपद और करीब आधा दर्जन गैर प्रांतों से लोग पहुंचे।


बोले चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया
मऊ जनपद के मधुबन नगरपंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने कहा कि समाज को मद्धेशिया समाज के क्षमतावान लोग धन देते है लेकिन अपने समय का दान नहीं देते और जिस दिन समाज का हर व्यक्ति धन के साथ ही समय का दान देना शुरु कर दे तो समाज और सामाजिक चेहरों की सफलता को पूरा देश सलाम करेगा। कहा कि फेसबुक, व्हाटशप जैसे सोशल साइट से जागरुकता नहीं मिलेगी। जरुरत है सोशल साइट के साथ ही समाज के लिए समय निकालने की। नहीं तो समय हमें बहुत पीछे कर देगी।

बैठक में रहे मौजूद
बैठक में अभामवैस के राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, आसाम प्रदेश के महामंत्री दीनानाथ कानू, महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, लखनऊ अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, बलिया पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, युवा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गिरीशचंद्र गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मधुबन चेयरमैन शंकर मद्धेशिया, अनिल गुप्ता, भीम गुप्ता, पंकज जी, विनोद जी, ओमप्रकाश गुप्त, सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, राममनोहर, अमित जायसवाल, देवरिया सुभाष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अभामवैस के पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *