सीयर अस्पताल पर कोरोना के तीसरी लहर से निटपने को किया गया माकड्रिल
पूर्वाभ्यास में बच्चे को दस मिनट में मिला आक्सीजन

बलियाः कोरोना जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी की तीसरी लहर से विशेषकर बच्चों को बचाने के लिए शुक्रवार को सीयर अस्पताल पर माकड्रिल किया गया। कोरोना की तीसरी लहर से पीड़ित बच्चे को सीयर अस्पताल पर चिकित्सकीय सुविधा देने का पूर्वाभ्यास किया गया। इस माकड्रिल को सीयर अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने लीड किया। कुल 14 स्वास्थ्यकर्मियों को इसमें लगाया गया और उन्हें इसकी ट्रेनिंग दी गई।
तीसरे लहर में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने का हुआ पूर्वाभ्यास
सीयर अस्पताल गेट पर एम्बुलेंस से संभावित पीड़ित बच्चे को स्वास्थ्य टीम द्वारा आईसीयू बेड तक पहुंचाया गया। ओटी में बच्चे को लिटाया गया। सास फूलने की जांच की गई। आक्सीजन लगाया और तुरंत आवश्यक दवाईयां दी गई। पूरी चिकित्सा अधीक्षक डा. तनवीर आजम के साथ दो अन्य चिकित्सक डा. लालचंद्र शर्मा और डा. साजिद हुसैन की मौजूदगी में की गई। पूरा आपरेशन महज दस मिनट में कम्पलीट किया गया। इस माकड्रिल का निरीक्षण एसीएमओ डा. विरेंद्र प्रसाद ने किया। पूरे माकड्रिल में अधीक्षक डा. तनीवर आजम के साथ तीन डाक्टरों की टीम, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय और अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगे रहे।