मनियर में एटीसी टावर पर गिरी आकाशीय बिजली, लाखों का नुकसान
तीन घंटे मनियर क्षेत्र में ठप रहा वोडाफोन का नेटवर्क

बलियाः जनपद बलिया के बांसडीह तहसील के मनियर क्षेत्र में सम्मत गडही के पास स्थित एटीसी टावर पर शनिवार की देर रात अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे लाखों का उपकरण जल गया और क्षेत्र में वोडाफोन का नेटवर्क लगभग तीन घंटे तक ध्वस्त रहा।
वरिष्ठ टेक्निशियन अनिल गुप्ता बोले, हुआ बड़ा नुकसान
टावर संचालक एवं वरिष्ठ टेक्निशियन अनिल गुप्ता ने बताया कि रात नौ बजे के आसपास तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एटीसी टावर का पूरा पावर प्लांट जल गया। तीन माडूल उर्फ रेक्टीफायर बैटरी बैंक, रेट्रो, डीजी बैट्री समेत करीब दो लाख के उपकरण जल गए। जिससे मनियर, मुडियारी, सुल्तानपुर तालुका और विशुनपुरा समेत अन्य गांवों में वोडाफोन व आइडिया का नेटवर्क ध्वस्त हो गया। जिसे देर रात करीब 12 बजे दुरुस्त किया गया।