लीकर की कुशीनगर में फ्रेंचाइजी के नाम पर ठग लिए 10 लाख
गोदाम और कार्यालय खोलकर सप्लाई का महीनों करता रहा इंतजार, हुआ मुकदमा

बलियाः कुशीनगर में लीकर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी की गई। जिसे लेकर आज बलिया जनपद के उभांव थाना में ब्राउन इगल कंपनी के कथित मालिक और मैनेजर समेत चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। ठगो ने बताया था कि ब्राउन ईगल के नाम से कई प्रकार के लिकर (वाटर, विस्की, रम, बोदका और बियर) का प्रोडक्शन होता है। जिसके फ्रेंचाइजी के लिए दस रुपया लिया गया और करीब 26 महीने तक बेवकूफ बनाते रहे। पीड़ित महीनों तक कुशीनगर में किराये पर गोदाम और कार्यालय खोलकर इंतजार करता रहा लेकिन किसी तरह की सप्लाई मिली ही नहीं। मामले में बलिया न्यायालय के निर्देश पर उभांव थाना पुलिस ने कंपनी के मालिक और यूपी प्रभारी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरु कर दी है। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित अस्मित सिंह ग्राम भुवराखूंट ननऊरा निवासी के साथ हुए ठगी के मामले में बलिया न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में ब्राउन ईगल कंपनी के मालिक सत्येंद्र विश्वकर्मा ग्राम गभीरवा जहानागंज आजमगढ़, हरिवंश सिंह यूपी प्रभारी, विवेक सिंह और अनुराग सिंह डायरेक्टर के खिलाफ भादवि की धारा 406 के तहत नामजद है।