जमुआंव गांव में गिरा कच्चा मकान
मलबे में दबकर बेटे की मौत, बाल-बाल बचे मां-बाप

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के जमुआंव गांव में बारिश से कमजोर हुआ कच्चे मकान का दीवार आधी रात के बाद अचानक तेज आवाज के साथ गिर गया। जिसके मलबे में दबकर घर में सोए मनदीप प्रजापति (15) की मौत हो गई। जबकि पास में ही सोए उसके मां-बाप बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामिणों की मदद से मलबे से मनदीप प्रजापति को बाहर निकाला गया किंतु तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी में लग गए।
मलबे में दबा मनजीत का सर
गांव निवासी हरिशंकर प्रजापति का कच्चा मकान बारिश से काफी कमजोर हो गया था। हरिशंकर प्रजापति का पुत्र उक्त कमजोर दीवार के पास चैकी पर सोया था। जबकि अन्य परिजन भी पास में ही दूसरे चैकी पर सोए थे। आधी रात के बाद अचानक एक साइड की दीवार मनदीप प्रजापति के ऊपर ही गिर गया। मलबा इतना ज्यादा भारी था कि जिस चैकी पर मनदीप सोया था, उस चैकी चारों पाएं टूट गए। मनदीप के सर और गर्दन पर ही मलबे का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पास में सोए मा-बाप आशा देवी और हरिशंकर प्रजापति बाल बाल बच गए। बेटे की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रजिस्टार कानूनगो महेंद्र गुप्ता ने भी मौका मुआयना किया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मृतक अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था और नौवीं कक्षा का छात्र था।