देवी भंडारा में बंटा खिच्चड़ का प्रसाद
कुण्डैल ढाला पर दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भंडारा

बलियाः जनपद बलिया के कुण्डैल ग्रामपंचायत में श्री श्री जय मां दुर्गा पूजा समिति आदर्श क्लब कुण्डैल ढाला रामनगर पर शुक्रवार की शाम माता रानी का भंडारा का आयोजन हुआ। नवरात्र बाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा भंडारा में पारंपरिक खिच्चड़ का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद वितरण एवं भंडारा में समिति के सभी पदाधिकारी भी जुटे और मां दुर्गा के जयकारे के साथ भंडारा का समापन किया गया।
भंडारा के सफल आयोजन में लगे रहे समिति पदाधिकारी
समिति संरक्षक आगम प्रसाद मद्धेशिया के साथ सभी पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा के सफल संचालन एवं कुशल समापन पर हर्ष व्यक्त किया। भंडारा को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, आनंद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, धीरज मद्धेशिया, अमित गुप्ता, रंजीत गुप्ता समेत अनेक लोगों का प्रमुख योगदान रहा।