कर्नाटक : कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, खड़गे तय करेंगे सीएम का नाम – CMG TIMES

बेंगलुरु । बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, विधायक दल के नेता का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। बताया जा रहा है कि सोमवार को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली आ सकते हैं।
विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले चार नेताओं ने अलग से बैठक की। इन नेताओं में कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। बता दें कि बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है। वहीं डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें राज्य का सीएम बताया गया है।(वीएनएस)
The post कर्नाटक : कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, खड़गे तय करेंगे सीएम का नाम appeared first on CMG TIMES.