जनअधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
17 सूत्रीय मांग को लेकर बिल्थरारोड तहसील में किया प्रदर्शन

बलियाः यूपी में बिगड़े कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आरक्षण संबंधित कुल 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जनअधिकार पार्टी ने जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सर्वेश यादव को ज्ञापन सौंपा। मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
मांगों के समर्थन में हुई नारेबाजी
जनअधिकार पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष नंद कुमार नंदा ने राज्य के 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग को उनके कोटे के अनुसार नियुक्ति करने, सोनाडीह विद्युत फीडर की व्यवस्था दुरुस्त करने, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कार्रवाई करने, छोटे, मझोले किसानों, दुकानदारों और व्यापारियों का बिजली और बैंक ऋण माफ किया जाएं समेत 17 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखा।
ज्ञापन देने के दौरान रहे मौजूद
इस दौरान नंदा प्रसाद वर्मा, मणिकांत वर्मा, जितेंद्र वर्मा, अनीस अहमद, राजेश मौर्या, सोनू वर्म, रामायण प्रसाद मौर्या समेत अनेक लोग मौजूद रहे।