चुनाव से पहले संगठन के नट-वोल्ट टाइट करना जरुरी हैः एके शर्मा

बलिया में बोले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में भरी ऊर्जा

बलिया: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह लड़ाई पर जाने से पहले हरवा हथियार को चेक कर लेते है, उसे ठीक करते है। उसी तरह चुनाव से पहले संगठन के नट वोल्ट टाइट करना जरुरी है। वे शनिवार को बलिया जनपद के बिल्थरारोड के एक मैरेज हाल में पार्टी कार्ययोजना की बैठक में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे।

संकल्प के साथ कार्य करने वाली पार्टी है बीजेपी

श्री शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने बिना किसी जात-पात, धर्म और क्षेत्र के भेदभाव के काम किया और सिर्फ और सिर्फ देश के विकास के संकल्प के साथ कार्य किया। आज देश के हर व्यक्ति के पास बैंक एकाउंट है। हर गांव में बिजली है, हर घर में रसोई गैस है। हर किसी को कोरोना वैक्सीन लगा, हर जरुरतमंद बीमार को आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ मिला। जिसके कारण 2022 के चुनाव में बीजेपी और मजबूत स्थिति में आयेगी। इसका संकल्प हम सबको लेकर कार्य करना है। किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि यूपी में पिछले 25-30 साल तक कहने के लिए क्षेत्रीय दलों की सरकार रही है किंतु काम कुछ नहीं हुआ। बिल्थरारोड के जर्जर सड़क के निर्माण के लिए गिराएं गए गिट्टियों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अगर सड़के बनाई होती तो आज बीजेपी सरकार में यहां गिट्टी गिराने की जरुरत नहीं पड़ती। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक मजबूती से लग जाने का आहृान किया।

कार्ययोजना की बैठक में जुटे विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी

विधानसभा प्रभारी होसिला प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में विजयश्री हासिलकर अगली सरकार बनाकर ही वे विपक्ष को करारा जवाब दे सकते है। इससे पहले क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया और जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने भी बैठक को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया। बैठक की शुरुआत शुरुआत दीप प्रजवलन के साथ किया गया। क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया, अनूसूचित जाति-जनजाति आयोग सदस्य शेषनाथ आचार्य, बूथ अध्यक्ष सतीश गुप्ता, शशि चैरसिया, अरविंद नारायण व सूर्यप्रकाश सिंह, देवेंद्र गुप्ता, लालभारती भारती, प्रवीण प्रकाश, सतीश राव अंजय, धर्मेंद्र सोनी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शेषनाथ आचार्य, देवनंदन राजभर, लालबहादुर भारती, प्रवीण प्रकाश, सच्चितानंद सिंह, देवेंद्र गुप्ता, डा दयानंद वर्मा, निखिल सिंह, भोला सिंह, अमरनाथ सिंह, राजीव जायसवाल, धर्मेंद्र सोनी, रणजीत कुशवाहा, आनंद मिश्र भोलू, आलोक गुप्ता, अरुण तिवारी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता मौजूद रहे।


बागी बलिया से ही प्रदेश उपाध्यक्ष ने पाई है शिक्षा
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने बिल्थरारोड में बीजेपी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे कार्यसमिति बैठक में स्वयं ही खुलासा किया कि मऊ जनपद उनका गृहक्षेत्र है किंतु कक्षा 6, 7 और 8वीं की पढ़ाई उन्होंने रसड़ा के शहीद भगत सिंह कालेज में ही किया है। उन दिनों रसड़ा तहसील का ही बिल्थरारोड हिस्सा हुआ करता था। प्रदेश उपाध्यक्ष ने स्वयं को बलिया की मिट्टी से जोड़ते हुए कहा कि मैं इसी मिट्टी की संतान हूं, आपका भाई हूं और शिष्य हूं।


कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा के आगमन पर भाजपा नेताओं अखोप में ही जबरदस्त स्वागत किया। भाजपा नेता सतीश राव अंजय, प्रवीण प्रकाश और लाल बहादुर भारती समेत अनेक भाजपा नेताओं ने मऊ से बलिया में प्रवेश करते ही अखोप में घेर लिया और जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *