सिंचाई विभाग ने 24 घंटे में दुरुस्त किया क्षतिग्रस्त नहर और सड़क
तरछापार-कुण्डैल मार्ग की सड़क पर आवागमन हुआ बहाल

बलियाः जनपद बलिया के तरछापार गांव के पास अखोप माइनर की क्षतिग्रस्त नहर और तरछापार-कुण्डैल मार्ग की सड़क का सिंचाई विभाग ने शनिवार को मरम्मत कराया। जिससे इस मार्ग पर आवागमन बहाल हो गया। बारिश के पानी के दबाव से अखोप माइनर की क्षतिग्रस्त नहर और सड़क को विभागीय अधिकारियों ने 24 घंटे में ही दुरुस्त कर दिया।
सिंचाई अधिशासी अभियंता विरेंद्र पासवान के निर्देश पर जेई ने किया मेहनत, तैयार हुआ अस्थाई सड़क
सिंचाई खंड मऊ के अधिशासी अभियंता विरेंद्र पासवान ने क्षतिग्रस्त नहर और सड़क का शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और सिंचाई खंड विभाग मऊ के जूनियर इंजीनियर प्रिंस कुमार सिंह को तत्काल क्षतिग्रस्त नहर और सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। यहां नहर के पानी से तरछापार-कुण्डैल मार्ग की सड़क कई स्थानों पर कट गई थी। जिससे सड़क पर नहर का पानी बह रहा था। सड़क पर बड़ा सा नाला बन गया था और आवागमन पूरी तरह से ठप था। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर सिंचाई विभाग के जेई प्रिंस कुमार सिंह ने दर्जनों मजदूरों के साथ महज 24 घंटे में इस क्षतिग्रस्त हुए नहर और सड़क का अस्थायी मरम्मत कराया। पानी से कटे हुए सड़क पर मिट्टी की बोरी, गिट्टी आदि डालकर गड्ढे को भर दिया गया। जिसके बाद शनिवार को उक्त तरछापार-कुण्डैल मार्ग पर आवागमन बहाल हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली।