बलिया में वैक्सीनेशन कैंप के प्रति सीयर ब्लाक में दिखी संवेदनहीनता, घोर निंदा

गंदगी और सड़ांध के बीच 390 लोगों को लगा वैक्सीन का दूसरा डोज, नहीं बंटी दवाईयां

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक पर सीएचसी द्वारा लगाएं गए वैक्सीनेशन कैंप में ब्लाक प्रशासन की जबरदस्त संवेदनहीनता दिखी। जहां वैक्सीनेशन कैंप के लिए चिकित्सकों और कैंप के लिए टेंट और कमरा तो दूर टेबल कुर्सी तक नहीं दिया गया। जिसके कारण यहां खुले आसमान के नीचे जलजमाव और सड़ांध के बीच लोगों को वैक्सीन लगाया गया। अव्यवस्था के बीच जैसे तैसे पेड़ के नीचे ही करीब 390 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा शिविर के तहत गरीबों के बीच वितरित की जाने वाली जीवनरक्षक दवाईयां भी अव्यवस्था के बीच वापस लौट गई।


लोगों ने जताई नाराजगी
दूसरे डोज का वैक्सीन लगवाने के बाद गोविंदा पाठक ने सीयर अस्पताल में गंदगी के बीच पेड़ के नीचे वैक्सीन लगाने को लेकर नाराजगी भी जताई। जबकि स्वास्थ्य टीम ने भी ब्लाक में व्याप्त अव्यवस्था की जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा. तनवीर आजम को दी। दरअसल सीयर ब्लाक पर गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित गरीब कल्याण मेला के तहत मेडिकल कैंप और वैक्सीनेशन शिविर भी लगना था। सीएमओ के निर्देश पर सीयर सीएचसी के तरफ से अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय टीम, जीवनरक्षक दवाएं और 400 डोज वैक्सीन भेज दिया गया किंतु अस्पताल परिसर में लगे गरीब कल्याण मेला में स्वास्थ्य टीम को जगह ही नहीं दी गई। मेडिकल कैंप के नाम पर सिर्फ यहां कुछ कुर्सियां दे दी गई। पेड़ के नीचे दवाओं को रखकर स्वास्थ्य टीम ने भी किसी तरह कैंप की औपचारिकता पूरी की।


वैक्सीनेशन कैंप में रहे शामिल
स्वास्थ्य टीम में डा. सतीश कुमार, डा. सत्येंद्र वर्मा, डा. विकास राय, डा. रणधीर सिंह, फर्मासिस्ट सुनील कुमार यादव, सुमन यादव, वैक्सीनेशन कैंप में श्वेतांक, मनीष, एएनएम माला देवी, अमरावती देवी, ज्योति, रविप्रकाश, आनंद समेत करीब 20 चिकित्सकों की टीम लगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *