राजनीतिक दलों में मिशन 2022 की बेचैनी संग छटपटा रहे भावी उम्मीदवार
सुरक्षित सीट बिल्थरारोड में भावी उम्मीदवारों की बढ़ी होर्डिंग

बलियाः मिशन 2022 के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में जहां सभी राजनीतिक पार्टियों की बेचैनी बढ़ी हुई है, वहीं हर दल में भावी उम्मीदवारों की छटपटाहत भी बढ़ गई है। जनपद बलिया के एकलौते सुरक्षित सीट बिल्थरारोड विधानसभा में भावी विधायक प्रत्याशियों की भरमार है। बिल्थरारोड तहसील गेट नेताओं के होर्डिंग से पूरी तरह पटा हुआ है। यही हाल रेलवे स्टेशन चैराहा, रोडवेज, तीनमुहानी, चौकिया मोड समेत अनेक सार्वजनिक चैराहो की है।
भाजपा से ज्यादा सपा में है दावेदार
सत्तारुढ़ भाजपा समेत हर दल में भावी उम्मीदवारों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है। यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष चल रहा है। जिसके कारण हर सीट पर भाजपा समेत अन्य दल जिताऊ उम्मीदवार की लिस्ट बनाने के गुणा गणित में लगा है। बिल्थरारोड में भाजपा के धनंजय कन्नौजिया वर्तमान विधायक है। सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान फिर से चुनावी कमर कस चुके है। भाजपा में भावी उम्मीदवारों के रुप में वर्तमान विधायक धनंजय कन्नौजिया के अलावा प्रवीण प्रकाश, सतीश राव अंजय, लाल बहादुर भारती, शिवनाथ लंकेश, दीपक कुमार कन्नौजिया, डा. मिलन प्रसाद समेत अनेक कई दावेदारों की होर्डिंग बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हर दल में भावी उम्मीदवारों की भरमार
जबकि सपा से पूर्व विधायक गोरख पासवान, डा. अनुराग गर्ग उर्फ संतोष राम, राजेश पासवान, चंद्रदेव राम, ममता चंद्रा, अशोक पासवान, मनोज कन्नौजिया, पिंटू पासवान समेत करीब 15 नेताओं की होर्डिंग अनेक स्थानों पर टांगा गया है। बसपा से विनोद सेहरा, संतोष भाई, डा. रामध्यान, रामवतार राम, भोला राम, विरेंद्र राम और कांग्रेस से अखिलेश कन्नौजिया, कोकिल राम और लालूराम मिर्घा समेत अनेक नेताओं की होर्डिंग की भरमार ही चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि बसपा के दिग्गज नेता रहे छट्ठू राम की बिना किसी दल पार्टी वाले होर्डिंग से सबकी धड़कने बढ़ी हुई है। चुनाव का समय नजदीक आते ही क्षेत्र में नेताओं की बाढ़ है। हर नेता इन दिनों सबसे बड़ा समाजसेवी और लोकप्रिय होने का दावा कर रहा है। सभी जनता के हमदर्द है और वोट मिलते ही जादू की छड़ी से सबका दुख दूर कर देंगे। ऐसे दावा करने वाले नेताओं का जनता के बीच हथजोड़ी अभियान जारी है।