लखवलिया गांव में बारिश से गिरा कच्चा मकान, हजारों का नुकसान
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के चंदाडीह लखवलिया गांव में शनिवार को बारिश के कारण श्याम बिहारी राम का कच्चा मकान अचानक गिर गया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है किंतु कच्चे मकान के मलबे में दबकर हजारों का सामान खराब हो गया।
लगातार हो रही बारिश से हुआ हादसा
पिछले करीब 48 घंअे से हो रहे लगातार बारिश के कारण श्याम बिहारी राम हादसे की आशंका को लेकर पहले से ही सतर्क थे। जिसके कारण वे सपरिवार दूसरे झोपड़ी में रह रहे थे किंतु अधिकांश सामान अभी इसी कच्चे मकान में था। शनिवार की सुबह अचानक कच्चा मकान गिरने से सारा सामान मलबे में दब गया। हादसे की सूचना अधिकारियों को देने के बाद लेखपाल और कानूनगो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।