बलिया में पत्रकारों ने भरी हुंकार, पत्रकारों को कलंकित करने वाले डीएम पर कार्रवाई की मांग
बापू भवन से कलेक्ट्रेट तक पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक

बलियाः यूपी बोर्ड के इंटर अंग्रेजी पेपर लीक मामले में जनपद के तीन पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज कुमार गुप्त के गिरफ्तारी मामले को लेकर सोमवार को बलिया में पत्रकारों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के कार्रवाई से नाराज पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर बापू भवन से कलेक्ट्रेट तक जोरदार प्रदर्शन किया और तानाशाह हुई प्रशासन के खिलाफ नारे लगाएं। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर पत्रकारों का प्रदर्शन सभा में बदल गया। जहां वक्ता पत्रकारों ने कहा कि जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में अपनी नाकामी छिपाने के लिए पत्रकारों पर कायराना कार्रवाई किया है। जिसके खिलाफ पत्रकारों ने आज आरपार का बिगुल फूंक दिया है। पत्रकारों का यह आंदोलन बलिया के डीएम-एसपी पर भारी पड़ेगा। कहा कि जब तक तीनो पत्रकार साथी अजित ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को फर्जी आरोप से मुक्त कर रिहा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। पत्रकारों ने कहा कि पेपर लीक मामले में जिला प्रशासन ने अब तक एक भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई नहीं किया है। जिससे जिला प्रशासन का मामले में असली दोषियों को बचाने का प्रयास है।
संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के तहत जुटे जनपदभर के पत्रकार
सभा के अंत में कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारियों को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई के साथ ही इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। आंदोलन में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के तहत जनपद के बलिया सदर, बांसडीह, बैरिया, बिल्थरारोड, रसड़ा, सिकंदरपुर समेत सभी तहसील और ब्लाक के सुदूर ग्रामिण इलाकों से भी पत्रकार शामिल हुए। पत्रकारों के विशाल धरना प्रदर्शन की खबर लगते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और पूरे प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के इर्दगिर्द घूमता रहा। आंदोलन में अमर उजाला के ब्यूरोचीफ संदीप सिंह, मधुसूदन सिंह, अनूप हेमकर, दैनिक जागरण के लवकुश सिंह, अखिलानंद तिवारी, रणजीत सिंह, शैलेश सिंह, सुधीर सिंह, दिनेश गुप्ता, रवि सिन्हा, मनोज चतुर्वेदी, अजय भारती, अखिलेश कुमार, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, मनोज तिवारी, संजय पांडेय, रमाकांत सिंह, जनार्दन सिंह ,नरेंद्र मिश्र, सर्वेन्द्र सिंह, श्रवण पांडेय, संजीव कुमार बाबा, राम प्रताप तिवारी, शशिकांत ओझा, अमर नाथ चैरसिया, कंचन सिंह, करुणासिन्धु सिंह, अनिल अकेला, मुकेश मिश्र, मतलूब अहमद, संजय तिवारी, शशिकुमार, संतोष सिंह, शकील अहमद, अखिलेश चैधरी, नवल जी, ओम प्रकाश राय, संतोष उपाध्याय, विनोद शर्मा आदि ने भी सभा को संबोधित किया। प्रदर्शन करने वाले अन्य प्रमुख साथियों में समीर तिवारी, आसिफ जैदी, अखिलेश सैनी, श्री वागले जी, पिंटू सिंह, पवन यादव, मुशीर भाई, ओमप्रकाश राय, शिवकुमार हेमकर, विजय मद्धेशिया, नवीन मिश्रा, अनमोल आनंद, शंकर सिंह, तिलक कुमार, श्याम जी, दिनेश यादव, मोमशाद अहमद, जमाल अहमद, विवेक जायसवाल, सनंदन उपाध्याय, विक्की, विवेक पटेल, राजेश गुप्ता महाजन, अजय तिवारी, सुरेश जायसवाल, कृष्णा शर्मा, सीताराम शर्मा, कमल सिंह यादव, विनोद शर्मा, मनीष खरवार, अनिल केशरी समेत अनेक पत्रकार शामिल रहे। अध्यक्षता शशिकांत मिश्र व संचालन हरिनारायण मिश्र और आभार करुणा सिंधु ने किया।