बलिया में गंगा की तेज धार में पलटा नाव, बाल-बाल बचे लोग
नाव पर सवार थे 12 लोग, दियारा में परवल की खेती करने जा रहे थे नाव सवार

बलियाः जनपद बलिया के नरहीं क्षेत्र में शाहपुर बभनौली पुरानी बस्ती के पास गंगा के छाड़न में डेंगी नाव पलट गई। जिससे बस्ती में कोहराम मच गया। नाव पर करीब 12 लोग सवार थे। इनमें सभी को बचा लिया गया लेकिन गंगा की तेज लहरों में नाव समा गई। सूचना पर ग्रामीणों सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे में किसी के हताहत न होने की सूचना पर अधिकारियों समेत लोगों ने भी राहत की सांस ली। वहीं गंगा की धारा से सुरक्षित अपनों को पाकर परिजनों की आंखे भर आई। लेकिन नदी से बचने वालों के चेहरे पर दहशत साफ झलक रहा था।
दियारा में परवल की खेती के लिए निकले थे सभी
गुरुवार को करीब 11 बजे गंगा कटान के मुहाने पर रह रहे शाहपुर बभनौली गांव के लोग दियारा में परवल की खेती के लिए निकले थे। ओमप्रकाश साहनी के डेंगी नाव पर सवार होकर सभी निकल गए। गंगा में तेज धारा व पूरबा हवा के झोंको ने नाव को असंतुलित कर दिया और नाव गंगा की तेज लहरों में समाने लगी। जिससे सवार सभी लोगों में चीखपुकार मचने लगा। गनिमत रहा कि नाव पर सवार अधिकांश लोग तैरना जानते थे और वे तैरकर बाहर गए। जबकि कुछ लोगों को ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित गंगा नदी से बाहर निकाला।
इनकी बची जान, लेकिन चेहरे पर छाया रहा दहशत
नाव पर सवार लोगों में सीताराम मल्लाह 45 वर्ष, राजू मल्लाह 25 वर्ष, शिवकुमारी 50 वर्ष, तारकेश्वर साहनी 25 वर्ष, लक्ष्मण 45 वर्ष, तारा देवी 50 वर्ष, रमेश 35 वर्ष, नरेन्द्र राम 32 वर्ष, सुदर्शन साहनी 25 वर्ष, बृजकुमार 28 वर्ष आदि शामिल थे। जो गंगा नदी में डुबने से बाल बाल बच गए। लेकिन इनके चेहरे पर नदी में मौत का खौफ साफ झलक रहा था।