राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का अहम रोलः हरिनारायण
बलिया में बोले एमएसएमआई अध्यक्ष और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड यादवनगर में सोमवार को एमएसएमई यूपी अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने सिद्धी फार्मा कंपनी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम निर्यात संवर्धन परिषद अध्यक्ष हरिनारायण राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को थामे रखने में एमएसएमई का अहम रोल है। आज पूरे देश में कमजोर युवाओं और उद्यमियों को लघु उद्योग के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित है।
प्रदेशभर के जरुरतमंदों तक पहुंचेगी सस्ती दवाएं
उन्होंने कहा कि मनीष यादव के सिद्धी फार्मा से पूरे प्रदेश में सस्ती दवाएं जरुरतमंदों तक पहुंचेगी। साथ ही पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार के योजनाओं की चर्चा की। इस दौरान सिद्धी फार्मा एमडी मनीष यादव, अशोक यादव, प्रधान महेश यादव, अनिल, जयशिव, परवेज हमजा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।