वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त,तीन महिलाओं की मौत – CMG TIMES

जयपुर । राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का विमान क्रैश हो गया। मिग-21 के क्रैश होने से तीन लोगों की मौत की सूचना है। एयरफोर्स की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। शुरुआत जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे खेत में क्रैश करने की कोशिश की, जो खेत में ही बने एक मकान पर जा गिरा।पुलिस ने बताया कि मृतकों में मकान मालिक रतनसिंह की पत्नी बंसोकौर, अन्य महिला लीलादेवी एवं बंतकौर शामिल हैं। घायलों में रतनसिंह की पुत्री विमला (22) और दो अन्य लोग शामिल हैं। जबकि मिग-21 के पायलट सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सदर थाना क्षेत्र बहलोलनगर गांव में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक रिहायशी मकान पर गिर गया। वायुसेना के अनुसार मिग-21 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और सूतरगढ़ के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट पैराशूट से सुरक्षित कूद जाने से बच गया, वह मामूली घायल हुआ हैं। वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि मिग-21 के पायलट सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिग-21 विमान ने सुबह श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र में वायु सेना के बेस स्टेशन से नियमित अभ्यास की उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद ही कुछ ही दूरी पर हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में बहलोलनगर गांव में यह विमान रतनसिंह रायसिख के मकान पर आ गिरा।
इससे पहले पायलट पैराशूट से सुरक्षित कूद गए और निकटवर्ती गांव मसरूवाला के पास उतर गए लेकिन इस दौरान वह घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि मृतकों में मकान मालिक रतनसिंह की पत्नी बंसोकौर, अन्य महिला लीलादेवी एवं बंतकौर शामिल हैं। घायलों में रतनसिंह की पुत्री विमला (22) और दो अन्य लोग शामिल हैं।बहलोलनगर ग्राम पंचायत के सरपंच गुरलालसिंह ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मिग-21 विमान हवा में लहराते हुए रतनसिंह के मकान पर आ गिरा। गिरते हुए विमान में आग लग गई। हादसे में घर का काफी सामान जल गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना मिलते ही वायु सेना के अधिकारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।हनुमानगढ़ जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।इस बीच ग्रामीणों ने खुद ही भाग दौड़ कर रतनसिंह के घर में लगी आग को बुझाया।
सूरतगढ़ एयरपोर्ट से मिग-21 विमान रवाना हुआ था जो यहां बहलोलनगर में गिरा। विमान में एक पायलट था जो सुरक्षित है। विमान गिरने से 3 महिलाओं की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हैं। तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हैं तो तीनों परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। 2 मकान… https://t.co/fo6kGMalmg pic.twitter.com/FkuUWoarIg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: IAF स्रोत pic.twitter.com/TAy5XD4j7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
The post वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त,तीन महिलाओं की मौत appeared first on CMG TIMES.