ब्लाक कबड्डी टूर्नामेंट में हिंद क्लब ने 25-16 से नगरा को हराया
- ग्रामीण खेल मैदान में पसीना बहा निखर रहे खिलाड़ी, मिलेगी हर व्यवस्थाः विनय अंचल

बलिया: सीयर ब्लाक प्रमुख विनय अंचल ने कहा कि ग्रामीण खेल मैदानों में खिलाड़ी अब लगातार पसीना बहा रहे है। जिससे गंवई खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिल रहा है। जिन्हें हर खेल क्षेत्र में आगे निकलने की पूरी व्यवस्था मिलेगी। क्योंकि गांव के यही खिलाड़ी जनपद, प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करने का दम रखते है। वे गुरुवार को जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए सीयर ब्लाक स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। बिल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्ल्कि स्कूल खेल मैदान में करीब सात टीमों के बीच कई राउंड में हुए कड़े मुकाबले में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया और हिंद कबड्डी क्लब बिल्थरारोड एवं नगरा कबड्डी टीम खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में पहुंची।
देर शाम हुए फाइनल मुकाबले में हिंद कबड्डी क्लब बिल्थरारोड की टीम ने 25 प्वाइंट से बढ़त बनाया। जबकि नगरा की टीम 16 प्वाइंट ही बना सकी। जिससे हिंद कबड्डी क्लब बिल्थरारोड की टीम 9 प्वाइंट से टूर्नामेंट में जीत का परचम लहराया। प्रबंधक सतीश दुबे ने विजेता व उपविजेता टीम को कड़े मुकाबले के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और किसी भी खेल को खेल भावना के साथ ही खेलने की अपील की। कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से खिलाड़ियों में शारीरिक, बौद्धिक व टीम लीडिंग की क्षमता मजबूत होती है। ब्लाक प्रमुख विनय अंचल व प्रबंधक सतीश दुबे ने संयुक्त रुप से विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका मंजीत कुमार व दानिश मोहसीन ने निभाया। खेल प्रशिक्षक व निर्णायक मंजीत कुमार ने बताया कि सीयर ब्लाक स्तरीय टूर्नामेंट में विजयी टीम ब्लाक की तरफ से जिला स्तरीय टूर्नामेंट में शामिल होगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ स्काउ गाइड की जिला मुख्य आयुक्त डा. शैलजा राय ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रबंधक सतीश दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी खालिद जहीर, अमलेश कन्नौजिया, बागिश पांडेय, जशुराम राजभर, मीरा सिंह, सतीश आदि खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे।