ससना बहादुरपुर गांव में प्रधान बलदेव यादव ने सीसी रोड का निर्माण कराया पूरा
सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य पहले ही हो चुका है पूरा

बलियाः सीयर ब्लाक के ससना बहादुरपुर गांव में 50 मीटर सीसी रोड का निर्माण पूरा किया गया। प्रधान बलदेव यादव के देखरेख में बने इस सड़क से ग्रामिणों में खुशी व्याप्त हो गई। सड़क निर्माण से लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल ने बताया कि गुड्डू चैहान के घर से बसंत मौर्या के घर तक 50 मीटर तक सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। इस मार्ग के पास ही करीब 112 मीटर नाली का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है।
जर्जर खडंजा हो गया था जानलेवा
ससना गांव के इस मुहल्ले में पहले का खडंजा काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर आवागमन काफी जानलेवा हो गया था। सड़क निर्माण होने से ग्रामिणों ने राहत की सांस ली है। सीयर ब्लाक का ससना बहादुरपुर गांव काफी महत्वपूर्ण ग्रामपंचायत है। जहां वर्तमान प्रधान के देखरेख में लगातार विकास संबंधित निर्माण कार्य जारी है।