उच्च पेंशन मामले पर जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश – CMG TIMES

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ईपीएस-95 पेंशन योजना के अंतर्गत उच्च पेंशन के मामले पर जल्दी ही कुछ और दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे।केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि उच्च पेंशन के मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पूरी तरह से अनुपालना की जा रही है। इस संबंध में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और मंत्रालय ने संबंधित अधिसूचनायें जारी कर दी है।
सूत्रों के अनुसार उच्च पेंशन के लिए अधिक से अधिक आवेदन कर सकें, इसलिए उच्च पेंशन के लिए आवेदन की तिथि 26 जून कर दी गयी है। उच्च पेंशन को लेकर फैली विभिन्न भ्रांतियों और अटकलों पर सूत्रों ने कहा कि सरकार और ईपीएफओ का उद्देश्य प्रत्येक कर्मचारी को सामाजिक सुरक्षा दायरे के भीतर लाना है। उच्च पेंशन के मामले में किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और प्रत्येक पात्र कर्मचारी को उच्च पेंशन के लिए आवेदन करना चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि उच्च पेंशन के लिए संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा रहा है। आगामी दिनों में इस संबंध में और दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक 14 लाख से अधिक कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए आवेदन कर चुके हैं। आने वाले दिनों में आवेदनों को लेकर मूल्यांकन किया जाएगा और प्रक्रियायें तय की जाएगी।(वार्ता)
The post उच्च पेंशन मामले पर जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश appeared first on CMG TIMES.