ग्राम पंचायत रछौली की मतदाता सूची में हेराफेरी मामले में दोनों सफाईकर्मी निलंबित

बिल्थरारोड (बलिया)। जिला पंचायतराज अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय ने सीयर ब्लाक के सफाईकर्मी भानु प्रताप व विजय कुमार भारद्वाज को ग्राम पंचायत रछौली की मतदाता सूची में हेराफेरी के प्रकरण सहित 4 आरोपो में सोमवार को निलंबित कर खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर से सम्बद्ध कर दिया है। इस सम्बंध में एसडीएम सन्त कुमार की ओर से भेजे गए निलंबन की संस्तुति पत्र के अनुपालन में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेज दिया था। जिसके आधार पर उक्त निलम्बन की कार्यवाही हुई है। भानु प्रताप की मूल तैनाती ग्राम पंचायत पलिया व विजय कुमार भारद्वाज की मूल तैनाती ग्राम पंचायत मोलनापुर में थी। ये दोनों सफाईकर्मी दो वर्ष पूर्व से मतदाता पंजीकरण केन्द्र तहसील बिल्थरारोड में सम्बद्ध किये गए थे। उक्त जानकारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय सिंह ने एक प्रश्नोत्तर में दी है।