खुशखबरीः एमएलसी के पहल पर इब्राहीमपट्टी में मूर्त रुप लेगा 100 बेड का अस्पताल
जांच सर्वे के लिए पहुंचे एसीएमओ और डाक्टरों की टीम

बलियाः पूर्व पीएम चंद्रशेखर के गृहक्षेत्र इब्राहीमपट्टी में हाईटेक अस्पताल का सपना अब साकार होता नजर आने लगा है। पूर्व पीएम के पौत्र और बलिया एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के पहल के बाद शासन के निर्देश पर गुरुवार को डाक्टरों की टीम गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। बलिया एसीएमओ डा. विरेंद्र कुमार के साथ डा. अभिषेक मिश्र और सीएचसी सीयर अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने इब्राहीमपट्टी में बने भव्य भवन देखकर दंग रह गए। पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के पहल पर निर्मित विशाल अस्पताल परिसर के पूरे इलाके का चिकित्सकीय टीम ने बारिकी से निरीक्षण किया। करीब तीन घंटे तक डाक्टरों ने यहां के वर्तमान भवन, कमरे और इसे पूर्ण रुप से अस्पताल के रुप में संचालित करने के हर जरुरत की लिस्ट तैयार की। जिसकी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की तैयारी देर शाम तक होती रही।
अधीक्षक डा. तनवीर आजम की माने तो यहां शुरुआत में 80 से 100 बेड का अस्पताल संचालित हो सकता है। इसके लिए चिकित्सकीय विभाग के महिला, हड्डी, शिशु, फिजिशियन समेत सभी छ विभागों के चिकित्सक, स्टाफ तैनात होंगे ताकि बलिया-मऊ जनपद के सीमा पर स्थित इब्राहीमपट्टी में लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर इब्राहीमपट्टी में करीब 30 एकड़ में बने विशाल भवन की नींव पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी ने सन 1952 में डाली थी। उस समय में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण जी ने इसका विधिवत शिलान्यास किया। करोड़ों रुपए की लागत से करीब 150 बेड वाले विशाल अस्पताल के इस भवन में शुरुआती दिनों में करीब छ माह तक जबरदस्त चहल पहल था। विख्यात चिकित्सकों के देखरेख में लोगों को चिकित्सकीय लाभ भी मिल रहा था किंतु बाद में विभागीय लापरवाही के कारण पूरी व्यवस्था ठप हो गई। पीएम चंद्रशेखर जी के निधन के बाद तो यह पूरी तरह से विरान ही हो गया। फिलहाल इसका चंद्रशेखर जी के परिवार द्वारा रचना चक्र फाउंडेशन के तहत ही देखरेख किया जा रहा है। इस रचना चक्र के सचिव बलिया एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू है। जिन्होंने शासन को पूर्व पीएम के सपने को साकार करने के लिए यहां अस्पताल संचालित करने की सहमति दी है।