अवाया नहर के पास मिला युवती का शव
गैंगरेप की आशंका

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के अयावां गांव के पास नहर किनारे मंगलवार की सुबह 18 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती का शव अर्धनग्न हालत में पाया गया। जिसके कारण उसका गैंगरेप के बाद हत्या कर शव नहर में फेंका गया प्रतीत हो रहा है। चर्चित निर्भयाकांड जैसी बिल्थरारोड में जघन्य घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर से घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। पूर्व विधायक गोरख पासवान ने मौके पर पहुंचकर घटना पर दुख जताया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
उभांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले के राजफास के लिए जांच में जुट गई है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उभांव इंस्पेक्टर अविनाश सिंह ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा। मृतका की पहचान कर ली गई है। जिसका कुछ दिन पूर्व ही शादी के लिए छेका किया गया था। परिजनों के अनुसार मृतिका अपनी छोटी बहन और माता-पिता के साथ एक ही कमरे में ही सोई थी। जो रहस्यमय ढंग से घर से लापता हो गई और अहले सुबह नहर में शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।